गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार को एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, किशोर दवे नाम के ये पत्रकार गुजरात के राजकोट से निकलने वाले बड़े अख़बार 'जयहिंद' के जूनागढ़ ब्यूरो चीफ थे। अज्ञात हमलावरो ने रात करीब साढ़े नौ बजे उनके ऑफिस में घुसकर उनपर चाकूओं से हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद पत्रकार किशोर दवे के भाई ने भाजपा के सीनियर नेता और मोदी सरकार में कृषि मंत्री रहे रतिलाल सुरेजा के बेटे डॉ. भावेश सुरेजा पर हत्या का आरोप लगाया है। किशोर दवे के भाई प्रकाश दवे ने प्रेस को बताया कि पिछले एक साल से भावेश सुरेजा और किशोर दवे के बीच झगड़ा चल रहा था।