कश्मीर घाटी में लगभग दो महीने से चल रहे हिंसा और तनाव की स्थिति के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महबूबा ने कश्मीर में शांति की कोशिशों के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान और अलगाववादियों को जमकर कोसा। महबूबा ने कहा कि मोदी ने लाहौर जाकर अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने माहौल को बिगाड़ा।