गूगल पर सर्च कर रहे हैं लोग कालेधन को सफेद करने के तरीके

Dainik Jagran 2016-11-11

Views 1

देश में पुराने 500 और 1000 हजार के नोट बंद होने का असर गूगल सर्च पर भी दिख रहा है। अब तक जहां गूगल सर्चिंग में जिओ सिम का बोलबाला दिख रहा था, तो बीती रात के बाद से यहां पर ब्लैक मनी ने जगह ले ली है। पीएम मोदी द्वारा बड़े नोटों को बंद करने के एलान के बाद गूगल पर अब लोग Black Money के बारे में सर्च कर रहे है। गूगल पर जैसे ही How to convert लिखा जाता है, सबसे पहला रिजल्ट 'how to convert black money to white' का आ रहा है। यकीन नही आ रहा तो आप खुद सर्च करके देख लीजिए। बता दें कि पिछले 24 घंटों में तकरीबन 1 करोड़ से ज्यादा लोग ब्लैक मनी के बारे में सर्च कर चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS