नोटबंदी को लेकर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की तरफ से सरकार पर किए गए हमले और इसे साल का सबसे बड़ा 'घोटाला' करार देने के बाद सरकार की तरफ से मीडिया के सामने जवाब देने आए वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए नोटबंदी को देश के भविष्य के लिए एक बेहतर कदम करार दिया। जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था और उसने कभी भी भ्रष्टाचारियों और काले धनवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसी स्थिति में कांग्रेस की परेशानी समझी जा सकती है क्योंकि वह सरकार के इस कठोर कदम से असहज महसूस कर रही है। जेटली ने नकदी जमा करनेवालों पर चोट करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसी परिस्थिति का दुरूपयोग भी कर रहे हैं। लेकिन, हर एक को पकड़ा जाएगा और फिर कानून अपना काम करेगा।