बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। फिल्मों से ज्यादा इनको इनकी लव लाइफ को लेकर जाना जाता है। टाइगर श्रॉफ के साथ इनका नाम बहुत जोड़ा जाता है। वो बात और है कि आखिर तक दोनों एक-दूसरे को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त भर ही बताते हैं। इसके बावजूद जो दोनों के साथ देखने को मिलता है, वो दोनों की लव लाइफ की ओर साफ इशारा करता है। आइए देखें दिशा पाटनी के स्पेशल फोटोशूट के साथ, आखिर क्या है माजरा।
ऐसे आईं थी लोगों के सामने
2013 में फेमिना मिस इंडिया की रनर अप के रूप में दिशा लोगों के सामने आईं। देखते ही देखते इनके रूप के चर्चे लोगों के बीच होने लगे। उसके बाद इनका नाम सुर्खियों में आने लगा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने को लेकर। दोनों जिस तरह से एकदूसरे को डेट करते नजर आने लगे, लोगों के मन में ये बात घर बनाती गई कि वाकई दोनों के बीच कुछ तो है।
आगे होगा कुछ ऐसा
इसके बावजूद दोनों के साथ होने के बारे में जब भी इनसे पूछा गया, तो सिर्फ एक ही जवाब मिला कि कुछ खास नहीं...दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। आपको याद दिला दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक फिल्म में भी साथ दिख चुके हैं। फिल्म का नाम है 'बेफिक्रा'
Disha Patani is an Indian film actress and model who appears in Hindi and Telugu films. Patani was born in Bareilly, India. She was the first runner-up in Femina Miss India, Indore in 2013. She made her film debut in Puri Jagannadh's Loafer (2015).