नोटबंदी के फैसले की चिंगारी अब तक सुलग रही है, सभी पार्टियां एक सुर में केंद्र सरकार के खिलाफ बोल रही हैं। इसी क्रम में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी हमेशा की तरह नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। मायावती ने आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नोटबंदी का फैसला आम जनता के लिए वरदान नहीं बल्कि अभिशाप है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये फैसली एक काला अध्याय साबित होगा।