Long hair enhances the beauty of any lady. We use many types of oil, shampoo, and conditioner to grow hair, but the result remains neutral. But some of our grandmother's tips are still there to grow healthy hair faster. In today's DIY video we will show you an old recipe that will stop your hair fall and make them longer.
लंबे बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती को बढ़ा देते है । बाल को लंबा करने के लिए हम कई तरह के तेल, शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन नतीजा बेअसर ही रहता है । पर हमारी दादी-नानी के कुछ नुस्खें ऐसे है, जिनका इस्तेमाल अगर हम करें तो हमारे बाल भी उनकी तरह लंबे हो जाऐगें । इसलिए आज हम आपको ऐसा ही एक पूराना नुस्खा बताऐंगे जो आपके झड़ते बाल को रोक उसे लंबा बनाएगा ।