Our Indian Cricket team left for England for Champions trophy, but the question arises why did we send our team to play even after knowing about the terrorist attack? Know more about the countries which denied to send their cricket team because of the fear of terror attack.
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्राफी 2017 का हिस्सा बनने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ये सवाल उठ रहे है कि आखिर क्यों हमने अपनी टीम को इंग्लैंड भेजा क्योंकि अक्सर देखा गया है कि आतंकी हमलों के डर से कई देशों ने अपने खिलाड़ियों को किसी देश में जाकर खेलने से मन कर दिया है. इस वीडियो में जानिए कब किस देश ने नहीं भेजा है अपनी टीम को..