Shikhar Dhawan created record by scoring fastest 500 runs in an ICC tournament. He has achieved it in 7 innings - the quickest by any player to the landmark. Former India captain Sourav Ganguly got there in 8 innings.
शिखर धवन किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज़ 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे तेज़ दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ विश्वकप या चैम्पियंस ट्रॉफी में 500 रन नहीं बना पाया. चैम्पियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने ये कारनामा किया. उन्होंने महज़ 7 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 556 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 100 से ऊपर का रहा है.