People were eagerly waiting for the announcement of NDA candidate's name for the country's presidential election.Modi government has put Ramnath Kovind as a presidential candidate and has put everyone in the shock. As soon as Kovind’s name was out, backchannel talks had begun among the opposition parties and chiefs of regional parties came out declaring who they intend to support. but this path for Ramnath Kovind is not easy.
देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी के नाम की घोषणा का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था और इसका इंतज़ार जहां लोगों को तो था वहीं विपक्ष भी मोदी सरकार के पत्ते खुलने का इंतज़ार कर रहा था । लेकिन मोदी सरकार ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर सभी को सकते में डाल दिया है। मोदी सरकार के इस फैसले को कोई समर्थन दे रहा है, कोई फैसले की निंदा कर रहा है तो कोई एनडीए के इस फैसले पर विचार करने की बात कर रहा है। रामनाथ कोविंद के लिए ये राह फिलहाल आसान नहीं दिख रही है