Nowadays everyone suffers from some disease, due to which the medicine has become part of our daily routine. Any disease can not be control by only medication , it needs some precautions also. For example our diet, along with medicine is very important that what we eat before and after taking the medicine, because its directly effect our health. So here, we are suggesting some foods, which can be harmful to take after taking medication.
आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है , जिस वजह से हर दिन दवा खाना हमारे जीवन का हिस्सा बना चुका है । कोई भी बीमारी सिर्फ दवा से ही नहीं बल्कि उसके साथ कुछ सावधानियां बरतने से ही कंट्रोल में रहती है । जैसे की खानापान, दवा लेने के साथ यह भी बेहद जरूरी है कि दवा लेने से पहले और उसके बाद हम क्या खाते है, क्योंकि इसका सीधा असर हमारे सेहत पर पड़ता है । इसलिए हम कुछ खाद्य पदार्थ बता रहे है , जिसे दवा लेने के बाद खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।