Prime Minister Narendra Modi is on a three-day visit to Israel. PM Modi is the first Indian Prime Minister to visit Israel. The glimpses of the world around PM Modi's historic journey Increasing friendship between India and Israel. Pakistan media has extended coverage of PM Modi's visit to Israel. Pakistan's media has given good coverage of defense deals between India and Israel.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर हैं। पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री है जो इजराइल की यात्रा पर गए हैं। पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई है।
भारत और इजराइल के बीच बढ़ रही इस दोस्ती ने पड़ोसी मुल्क के माथे पर बल ला दिया। पाकिस्तान मीडिया ने पीएम मोदी के इजराइल यात्रा को बढ़चढ़ कर कवरेज दी है। भारत और इजराइल के बीच होने वाले रक्षा सौदों को पाकिस्तान की मीडिया ने अच्छी कवरेज दी है।