UP CM Yogi Adityanath is going to present his first annual budget in the state assembly. Where people have put many expectations from this budget on one side. On the other hand, the opposition has made preparations to surround the state government with law and other issues. In this session that will go on 28 July, the Opposition parties, especially the SP and Congress, will try to circumvent the government in the law by raising issues related to law and order, farmers suicides and Debt waivers of farmers.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पहले वार्षिक बजट को राज्य विधानसभा में पेश करने जा रहे है। जहां एक तरफ लोगों ने इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें लगा रखी है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने कानून व्यवस्था तथा अन्य अलग- अलग मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की है। आने वाली 28 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में विपक्षी दल खासतौर से सपा और कांग्रेस कानून-व्यवस्था, किसानों की कर्ज माफी, किसानों की आत्महत्या से जुड़े विषयों को उठाकर सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेंगे.