Meanwhile, a Chinese expert of the US claimed that China's PM Xi Jinping considers India's PM Narendra Modi as a leader in the interest of the Indians. Simultaneously, Jinping also believes that PM Modi wants to work together with countries willing to stop China.
डोकलाम विवाद के बीच अमेरिका के चीनी विशेषज्ञ ने दावा किया कि चीन के पीएम शी जिनपिंग भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को भारतीयों के हित में खड़ा होने वाला नेता मानते हैं। इसके साथ ही जिनपिंग यह भी मानते हैं कि मोदी चीन को रोकने के इच्छुक देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।