Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi issued a press release and attacked Sharad Yadav. Sushil Modi has said that Sharad Yadav, who started his own politics with the anti-corruption movement, now started support of the corruption of Lalu Prasad's family. Sharad Yadav, who spoke about the insult of mandate, told that why he had resigned from the Lok Sabha membership when he was accused of hawala scam? Did the people of Bihar cast their vote for the protection of an unnamed Benami property and corruption?
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर शरद यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए जेपी आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले शरद यादव आज लालू प्रसाद के परिवार के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं. जनादेश के अपमान की बात करने वाले शरद यादव बताएं कि जब उन पर हवाला कांड का आरोप लगा था तो उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दे दिया था? क्या बिहार की जनता ने एक परिवार को अकूत बेनामी संपति और भ्रष्टाचार के संरक्षण के लिए अपना मत दिया था?