National Chief of the Indian cricket team MSK Prasad has revealed how much Mahendra Singh Dhoni is dedicated to his game. Prasad, who arrived to attend an event, told that during the Asia Cup in Bangladesh, India had to match with Pakistan. At the same time Dhoni had a stomach in the back but still he, instead of resting, went to the field to face his opponent. Dhoni said that even if he did not have a leg, he would still play against Pakistan.
भारतीय क्रिकेट टीम के नेशनल चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं। एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे प्रसाद ने बताया कि बांग्लादेश में एशिया कप के दौरान भारत का पाकिस्तान के साथ मैच होना था। वहीं धोनी को पीठ में चोंट थी लेकिन फिर भी उन्होंने आराम करने के बजाए फील्ड पर जाकर अपने प्रतिद्वंदवी का सामना किया। धोनी का कहना था कि अगर उनका एक पैर नहीं भी होगा तब भी वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।