Check out the Top News of the Day: Gurmeet Ram Rahim Singh will get punishment today over the rape case charged on him. Manohar Parrikar wins the Panaji bypoll by 4803 votes.An all-round performance helped India beat Sri Lanka by six wickets in the 3rd ODI in Pallekele
वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को आज सजा सुनाई जाएगी. रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत बैठेगी जहां राम रहीम पहले से ही बंद है.गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पण्जी सीट से जीत दर्ज कर ली है बवाना विधानसभा उपचुनाव चौदहवें राउंड की गिनती में आप ने फिर से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज 3/0 से मात दे दी है।