Check out the Top News of the Day: Another Train Accident has happened in Sonbhadra district of UP. 7 bins of Shaktipunj Express have derailed. The business of Baba Ram Rahim has closed down about 800 crore. Newly appointed Defense Minister Nirmala Sitharaman took charge of the Ministry of Defense here today. Team India beat Sri Lanka by 7 wickets in the only T20 match played in Colombo. Virat Brigade has cleaned 9-0 in all matches of the Sri Lankan team tour, the last day of Prime Minister Narendra Modi's visit to Myanmar on Thursday is the last day. PM went to the mazar of Badshah Bahadur Shah Zafar in the morning. PM Modi has left for Delhi after visiting Mazar.
वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें: यूपी के सोनभद्र जिले में एक और रेल हादसा हुआ है. शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. बाबा राम रहीम का करीब 800 करोड़ का कारोबार बंद हो गया है। नव नियुक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए इकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी है. विराट ब्रिगेड ने श्रीलंकाई टीम का दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा का गुरुवार को आखिरी दिन है. पीएम सुबह को बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर गए. मजार का दौरा करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो गए हैं.