जब शाहरुख़ खान ने दिया था अपना अवार्ड सलमान खान को, रो पड़े थे सलमान

Baked news 2017-09-10

Views 2

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती 90 के दशक में काफी फेमस थी । उन्होनें एक साथ मिलकर कुछ कुछ होता है और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मो में काम किया और एक दूसरे की फिल्मों में गेस्ट अपिरेन्स भी किया।

लेकिन, उनकी दोस्ती को कठिन समय का भी सामना करना पड़ा। वर्ष 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में आपस में लड़ पड़े थे और उन्होंने एक दूसरे से दूरी बना ली। कई सालों बाद वे अर्पिता खान की शादी में एक साथ वापस आ गए और उनकी दोस्ती हमेशा की तरह मजबूत हो रही है।
आज हम आपको सलमान और शाहरुख के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे है जो सायद आप ने कभी न सुनी हो। क्या आप जानते है की शाहरुख़ खान ने अपना अवार्ड सलमान खान को दे दिया था। यह उन दिनों की बात है जब कुछ कुछ होता है रिलीस हुई और किंग खान ने उस साल कई प्रमुख पुरस्कार समारोहों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सभी पुरस्कारों को हासिल किया।

एक अवार्ड शो में महिमा चौधरी और सोनाली बेंद्रे के साथ कई फिल्मों में शाहरुख के साथ काम करने वाली काजोल को इस पुरस्कार को देने के लिए मंच पर बुलाया गया। काजोल ने खुशी से शाहरुख के नाम की घोषणा की, जो अपनी पत्नी गौरी और सलमान के पास बैठे थे, सलमान की बहिन अर्पिता उनकी गोद में बैठी थी।
अभिनेता शाहरुख ने अपना पुरस्कार प्राप्त किया लेकिन, इस पुरस्कार के लिए सभी को धन्यवाद देने के बजाय, उन्होंने सम्मान के लिए मंच पर अपने सबसे अच्छे दोस्त सलमान को बुलाया!
शाहरुख़ ने अपनी तरफ से सलमान को अवार्ड के लिए सभी को धन्यबाद बोलने के लिए कहा और वो अवार्ड सलमान को दे दिया। सलमान स्टेज पर गए और अपने दबंग अंदाज़ मे रोने की एक्टिंग के साथ बड़ी हास्यप्रद तरीके से कहा " मैं धन्यबाद करना चाहूंगा शाहरुख़ के रसोइया का, शाहरुख़ के ड्राइवर का, और शाहरुख़ की वाइफ का । और वहाँ बैठे सभी लोग हसने लगे। इस तरह से वहाँ बैठे सभी लोगो ने उन दोनों की दोस्ती को महसूस किआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS