A recent research has taken place between Sri Lanka and Ramayana, in which around 50 such places have been claimed to be discovered which belong to the Ramayana. In the same research, it has been claimed that Ravana's dead body is still safe in a cave built in a hill.
श्रीलंका और रामायण लेकर एक ताजा रिसर्च आई है जिसमें करीब 50 ऐसे स्थानों को खोज निकाले का दावा किया गया है जिनका संबंध रामायण से है। इसी शोध में दावा किया गया है कि एक पहाड़ी में बनी गुफा में आज भी रावण का शव सुरक्षित है।