After sending the notice three times in a row, the CBI officers approached the RJD supremo Lalu Prasad Yadav, who was in front of CBI for the fourth time, in a 7-hour long inquiry. In the inquiry, only the answer was given by Lalu Yadav in Yes and No. However, the CBI officer is not satisfied with the reply of Laloo in connection of money pupate in the Railway Tender scam and he is talking about further inquiries.
लगातार तीन बार नोटिस भेजने के बाद चौथी बार सीबीआई के सामने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सीबीआई अधिकारियों ने 7 घंटे की लंबी पूछताछ की। पूछताछ में लालू यादव के द्वारा सिर्फ हां और ना में जवाब दिया गया। हालांकि रेलवे टेंडर घोटाले में हुए हेरा फेरी को लेकर पूछताछ में लालू के जवाब से सीबीआई अधिकारी संतुष्ट नहीं है और उनसे आगे भी पूछताछ करने की बात बता रहे हैं।