Kuldeep Yadav is not thinking of replacing Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja. Kuldeep said that he is not thinking about being seen as Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja's replacement in the side."I don't think of that far. Both Ash and Jaddu bhai have been consistent performers for India in all the three formats. There's no question of thinking about replacing them.
कुलदीप यादव ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अश्विन और जडेजा दोनों ही तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। हम अभी काफी युवा है और हमारे लिए अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा।”