Madhya Pradesh: The boyfriend had committed suicide by hanging in front of his girlfriend. Diyanshu Bajpai, who lives near Sai temple in Teekamgarh city, whose girlfriend Gayatri Bisen come to meet him from Indore, where there was a collision between the two and the boyfriend committed suicide by hanging in front of his girlfriend.
प्रेमी-प्रेमिका में हुई टकराहट तो प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ही कर ली। टीकमगढ़ शहर के साईं मंदिर के पास रहने वाले दिव्यांशु बाजपेई से उसकी प्रेमिका गायत्री बिसेन इंदौर से मिलने आई थी, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर टकराहट हुई और प्रेमिका के सामने प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।