Ashish Nehra will play his final international cricket match for India against New Zealand in a T20. Before the toss in the match, Virat Kohliwith the entire team honored Ashish Nehra for his last match. The T20 International match against New Zealand will mark the end of Nehra’s 18-year international career that started with a Test match against Sri Lanka in February 1999 in Colombo. He was an integral part of the Indian side that went to the final of the 2003 World Cup under Sourav Ganguly. Nehra’s most iconic moment on the field for India came during the 2003 World Cup against England when his 6/23 helped India to a comprehensive win. Watch this video for more details
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम में आशीष नेहरा और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. लेकिन इस मैच में जो सबसे ख़ास हैं वो हैं आशीष नेहरा . इतनी ही नहीं मैच में टॉस से पहले विराट कोहली ने पूरी टीम के साथ मिलकर आशीष नेहरा को सम्मानित भी किया | भारतीय टीम दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |