India vs New Zealand 3rd T20: Kane Williamson appreciated Indian Bowlers | वनइंडिया हिंदी

Views 14

After loosing the third match against India Kiwi captain Kane Williamson said, “We were very good, just not good enough.” in both the ODI and T20 series which they lost to India. He said Indian bowlers showed great efforts during the match. The Virat Kohli-led Indian cricket team had been on a rampage, crushing all opposition, both home and away, in the last year or so. After months they received some tough competition in the form of New Zealand, who took both the ODI and T20 series into deciders.

तिरुवनंतपुरम टी-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रन से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में मिली हार के बाद न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा, “पहली इनिंग में इतना स्कोर बन गया यही अपने आप में बड़ी बात है. इसका श्रेय ग्राउंड स्टाफ को जाता है. जिसने कमाल का काम किया है.” विलियम्सन ने कहा, कि “यह शर्म की बात है कि एक बार फिर हम निर्णायक मैच में फिसड्डी साबित हुए.” इसके अलावा केन विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए जो कहा उस बात ने भारत का दिल जीत लिया. आप भी जानें इस दिलचस्प ख़बर को.

Share This Video


Download

  
Report form