Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

Gizbot 2017-11-08

Views 52

पेटीएम पर नया फीचर शामिल हुआ है, जिसे इनबॉक्स का नाम दिया गया है. Paytm Inbox फीचर की मदद से अब यूज़र्स आसानी से रुपए ट्रान्सफर कर सकते हैं. पेटीएम के नए फीचर में व्हाट्सऐप की तरह ही सामान्य चैटिंग भी की जा सकती है. आप मीडिया फाइल्स आदि भी शेयर कर सकते हैं. पेटीएम का यह फीचर व्हाट्सऐप पर हाल ही में शामिल हुए रिकॉल मैसेज फीचर के साथ भी आता है. साथ ही पेटीएम पर अब आप रियल टाइम लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. पेटीएम ने अपने इस फीचर से व्हाट्सऐप को बड़ी टक्कर दी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS