पेटीएम पर नया फीचर शामिल हुआ है, जिसे इनबॉक्स का नाम दिया गया है. Paytm Inbox फीचर की मदद से अब यूज़र्स आसानी से रुपए ट्रान्सफर कर सकते हैं. पेटीएम के नए फीचर में व्हाट्सऐप की तरह ही सामान्य चैटिंग भी की जा सकती है. आप मीडिया फाइल्स आदि भी शेयर कर सकते हैं. पेटीएम का यह फीचर व्हाट्सऐप पर हाल ही में शामिल हुए रिकॉल मैसेज फीचर के साथ भी आता है. साथ ही पेटीएम पर अब आप रियल टाइम लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. पेटीएम ने अपने इस फीचर से व्हाट्सऐप को बड़ी टक्कर दी है.