Tithi, Vara, Nakshatra, Yoga and Karana are the five elements of time called panch-anga. These are based on the positions of Sun and Moon – the two important luminaries - and are used to know the auspiciousness of any date and time (muhurtha) for any important undertaking like journey, buying, selling, marriage, puja, vrata, shraddhas, etc. Apart from these five main elements of time, the traditional Panchanga also gives details about the daily Lagnas, Horas, good and bad times in a day etc.
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 18 नवंबर का पंचांग | आपको बता दें पंचांग 5 अनिवार्य अंगों से मिलकर बनता है - तिथि, वार, योग, नक्षत्र और करण। इनके अतिरिक्त आधुनिक हिन्दू पंचांग में पर्व, राशिफल, ज़रूरी तारीख़ें और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी शामिल होती हैं। आज हम आपको भारतीय समयानुसार के आधार पर 18 नवंबर का प्रत्येक ज़रूरी मुहूर्त, दिशा शूल, सूर्योदय व सूर्यास्त, चन्द्रोदय व चन्द्रास्त आदि बहुत-सी सूचनाएँ उपलब्ध कराएँगे। हमें आशा है कि ये जानकारियाँ आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। तो आइये जानते हैं आचार्य प्रमोद मिश्रा जी से आज का पंचांग.....