India Vs Sri Lanka 2nd Test: Virat Kohli breaks these records during Nagpur test| वनइंडिया हिंदी

Views 44

After striking a ton during the first Test, team India captain Virat Kohli continued his fine form by notching his 5th double-century on Day 3 of the 2nd Test versus Sri Lanka in Nagpur. He also breaks records of many cricket legends during Nagpur test. Virat Kohli breaks records, goes past Ricky Ponting, Graeme Smith, Sunil Gavaskar. Watch this video for more details.

नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसे | मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने पहले शतक ठोका फिर कप्तान विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन डबल सेंचुरी ठोक दी। टेस्ट में यह उनकी 19वीं सेंचुरी और 5वीं डबल सेंचुरी है। उन्होंने इस दौरान 259 गेंदों का सामना किया, जबकि 15 चौके और 2 छक्के लगाए। वह 267 बॉल में 213 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के साथ ही सबसे अधिक डबल सेंचुरी लगाने के मामले में उन्होंने ब्रायन लारा के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वाही इस दोहरे शतक को जड़ते ही उन्होंने कई महँ बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS