The victory made in the UP body elections is speaking out of BJP's head. The statements are coming after one by BJP leaders. The way the Bharatiya Janata Party has got tremendous success in the electoral process in Uttar Pradesh, the party is very excited about it. Party's National President, Amit Shah said that BJP's victory in Uttar Pradesh has stopped speaking of Congress. He said that BJP will repeat its performance in the assembly elections of Gujarat, on that day the BJP will be surprised by winning more than 150 seats by 11 o'clock on that day. And Amit Shah also slams Rahul gandhi
यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत बीजेपी के सर चढ़ कर बोल रही है । बीजेपी नेताओं की तरफ से एक के बाद बयान आ रहे है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली है उसको लेकर पार्टी काफी उत्साहित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ने कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात के विधानसभा चुनाव में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराएगी, जिस दिन मतगणना होगी उस दिन भाजपा 11 बजे तक 150 से अधिक सीट जीतकर सबको चौंका देगी। और राहुल गांधी पर तंज भी कसा है ।