BSP`s elected mayor in Meerut insult Vande Mataram वंदे मातरम पर नहीं खड़ी हुईं बसपा की नव मेयर

Views 1

There was a ruckus when BJP and BSP workers came face to face during the Mayor's oath ceremony during Vande Mataram song.

मेरठ। निकाय चुनाव में जीत के बाद नेताओं का शपथ समारोह हंगामेदार रहा, मेरठ नगर निगम में उस वक्त हंगामा हो गया जब मेयर के शपथ समारोह के दौरान वंदे मातरम गाने पर भाजपा और बसपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। दरअसल बसपा की नव निर्वाचित मेयर सुनीता वर्मा का नगर के टाउन हॉल प्रांगण में शपथ समारोह था। मंच पर मंडलायुक्त, बसपा की मेयर सुनीता वर्मा और भाजपा के पूर्व मेयर और विधायक मौजूद थे। इस दौरान प्रांगण में भाजपा और बसपा के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे। जैसे ही कार्यक्रम का आगाज हुआ तभी बीजेपी के पार्षदों ने वंदे मातरम गाना शुरू कर दिया। वंदे मातरम शुरू होते ही मंच पर मौजूद मंडलायुक्त और भाजपा विधायक खड़े हो गए जबकि बसपा की मेयर बैठी ही रही। इसी बीच बसपा समर्थकों ने जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए और दूसरी ओर बीजेपी पार्षदों ने वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। शुरू होने से पहले ही शपथ समारोह हंगामा की भेंट चढ़ गया। हंगामे के बीच ही मेयर ने शपथ ग्रहण की। उधर मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा मेयर ने सदन में सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने की बात कही है। इससे पहले टाउन हॉल परिसर में बसपा समर्थित बैनरों और पोस्टरों को लेकर बीजेपी पार्षद भड़क गए और उन्होंने हंगामा कर जबरन बैनर और पोस्टर उतरवा दिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS