India Vs Sri Lanka 3rd ODI: Shikhar Dhawan slams 24th ODI Fifty | वनइंडिया हिंदी

Views 12

Shikhar Dhawan hits fifty, 24th in ODIs. India well on course to register their eighth consecutive ODI series win. India will look to wrap up yet another ODI series with a win when they take on Sri Lanka in Visakhapatnam today. The series is currently tied at 1-1, with Thisara Perera’s men taking lead in the opener and the hosts levelling things in the second. India have played six ODI matches at the Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam, winning five and losing one against the West Indies in 2013.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 44.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने हैं। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 116 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर के बाद धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मैच की दूसरी पारी में अकीला धनंजय ने भारतीय टीम को रोहित शर्मा के तौर पर पहला झटका दिया। मोहाली वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान रोहित इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन पर ही क्लीन बोल्ड हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS