ये कैसे मास्टर ! बच्चों से करवाते हैं मालिश Teacher caught on camera getting a back massage

Views 85

Teacher caught on camera getting a back massage from a student in a Govt school in Damoh

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्कूल के मास्टर स्कूली बच्चों से मसाज कराते नजर आए। जिले में मडियादो संकुल के अंतर्गत आने वाले बंजारा टोला प्राथमिक स्कूल में टीचर हरिशंकर तिवारी स्कूली बच्चे से अपने हाथ पैर दबवाते हुए कैमरे में कैद हो गए। मामला को बीआरसी को बताया गया है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है शासकीय स्कूलों में लगातार शिक्षा के स्तर को लेकर सवालियां निशान खडे होते मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्कूल के मास्टर स्कूली बच्चों से मसाज कराते नजर आए। जिले में मडियादो संकुल के अंतर्गत आने वाले बंजारा टोला प्राथमिक स्कूल में टीचर हरिशंकर तिवारी स्कूली बच्चे से अपने हाथ पैर दबवाते हुए कैमरे में कैद हो गए। मामला को बीआरसी को बताया गया है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form