The worries of Rabri Devi have increased. In the fodder scam, the former Bihar Chief Minister and RJD chief Lalu Prasad has been convicted since his wife has been very worried. Rabri Devi is worried by her husband Lalu Prasad Yadav and he is afraid of who will take care of his health in jail. After being convicted of Lalu for the first time, Rabri Devi, talking to media and activists for the first time, said these things on Sunday. Lalu's son Tej Pratap Yadav also talked about this.
राबड़ी देवी की चिंताए बढ गई है । चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद से उनकी पत्नी काफी चिंता में हैं। राबड़ी देवी को अपने पति लालू प्रसाद यादव की बड़ी चिंता सता रही है और उन्हें इस बात का डर है कि जेल में उनके स्वास्थ्य की देखभाल कौन करेगा। लालू के दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार मीडिया और कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रहीं राबड़ी देवी ने रविवार को ये बातें कहीं। सात ही इस बारे में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी बात की है ।