IndiGo passenger bus caught fire at Chennai airport this morning as it was returning to the airport bay after dropping passengers. No passengers were present during the time of the incident, no casualties. when the bus was returning to the airport bay. Fortunately, a big tragedy was averted as it was returning to the airport terminal after dropping passengers. The fire staff rushed to the spot to control the fire. Watch this video for more details.
चेन्नई हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला | चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की यात्री बस में अचानक आग लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ये बस यात्रियों को उतारकर एयरपोर्ट टर्मिनल पर वापस लौट रही थी। आपको बता दें की बस में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अभी बस में आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है।बस में आग लगते ही मौके पर दमकल पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |