India vs South Africa 2nd test is going to commence from tomorrow. Before the match starts, Indian bowler Jaspreet Bumrah reveals bowlers bowling plan in the 2nd test match. Bumrah said that we did well in 1st test's 2nd innings and we are continuously watching our previous match's video so that we can improve our bowling and learn how do we need to bowl. Bumrah said all this while addressing the media after the practice session. What else Bumrah sai, find out here in this video.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू होने जा रहा है. मैच शुरू होने के पहले टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम की बॉलिंग स्ट्रेटेजी पर बात करते हुए कहा कि हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे है कि पहले मैच की दूसरी इनिंग सा प्रदर्शन कर पाए. इसे लेकर हम लगातार अपने पहले वाले वीडियो भी देख रहे है और उनके अनुसार काम कर रहे हैं. बुमराह ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.