फ्रांस के नीस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर शुक्रवार को आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक ने हथियारों से भरा ट्रक घुसा दिया, जिसमें 84 लोग मारे गए। भीड़ पर ट्रक से हमला करने वाले की पहचान ट्यूनीशियाई मूल के फ्रांसीसी नागरिक के रूप में की गई है। वह 31 वर्ष का था। जांच से जुडे करीबी सूत्र ने बताया कि हमलावर फ्रांस की खुफिया विभाग की निगरानी में नहीं था लेकिन चोरी और हिंसा फैलाने के छोटे मामलों में पुलिस उसे जानती थी।