पूरे कुमाऊं में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, चम्पावत के बाराकोट ब्लाक के सेरी तोक में बादल फटने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई और दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 40 घरों में मलबा घुस गया। चम्पावत जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बाराकोट ब्लाक के सेरी तोक में सुबह 6:30 बजे बादल फटा।