nischay yatra: CM nitish kumar gift to banka, got status of City Council

Hindustan Live 2018-02-08

Views 21

निश्चय यात्रा चौथे चरण में बांका पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले की बहुप्रतिक्षित मांग को पुरा करते हुए दिया तोहफा। सीएम ने बांका नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि दर्जा दिए जाने से संबंधित सारी प्रक्रिया एक माह के अंदर ही पूरी कर ली जाएगी।

निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई और मु्ंगेर के बाद बिहार-झारखंड की सीमा पर अवस्थित बांका जिले के बौंसी प्रखंड के कुडरो पंचायत के तहत आने वाले सिंहेश्वरी गांव में सीएम ने सात निश्चय योजना के तहत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। सीएम कार्यक्रम के दौरान ही कुडरो पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form