ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को अपने निजी टि्वटर अकाउंट के संचालन के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है। इसके लिए वह सालाना 30 हजार पाउंड (25.03 लाख रुपये) देंगी। बकिंघम पैलेस ने इस नौकरी का एलान किया है। महारानी के टि्वटर पर 27.7 लाख से अधिक फालोवर हैं।
इस नौकरी का विज्ञापन महारानी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है। इस पद को डिजिटल संचार अधिकारी नाम दिया है। यह नौकरी पाने वाला व्यक्ति महारानी के टि्वटर अकाउंट को देखेगा और इसके जरिए पूरी दुनिया को महारानी के कार्यों और शाही परिवार की सार्वजनिक भूमिका के बारे में अवगत कराएगा।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-buckingham-palace-offers-30-000-pounds-a-year-to-run-the-queen-elizabeths-personal-twitter-account-702323.html