पंजाब के लुधियाना में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कक्षा 8 के एक छात्र पर 8 साल के एक बच्चे की हत्या करने और उसके शव के टुकडे़-टुकडे़ करने का आरोप है।
जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उसके भी होश उड़ गए। उस लड़के पर साथ पढ़ने वाले दीपू की हत्या का आरोप है। दीपू सोमवार से लापता था। उसके शव के टुकड़े मंगलवार रात पास के एक खाली प्लॉट में मिले।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-ludhiana-murder-case-class-viii-student-killed-schoolmate-673715.html