68th Republic Day Parade Ceremony At Rajpath

Hindustan Live 2018-02-08

Views 3

देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा दिखा। इसमें प्राचीन काल से चली आ रही भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की उसकी उपलब्धियां और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ। गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान थे।
इस बार गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास रही क्योंकि राजपथ पर पहली बार स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस ने उड़ान भरी और 'धनुष' तोप को भी सार्वजनिक किया गया

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-republic-day-parade-rajpath-2017-first-time-you-see-this-10-things-680047.html

Share This Video


Download

  
Report form