होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक सफर के लिए रेलवे ने 2 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 05717-05718 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएंगी।
ट्रेन नंबर 05717 कटिहार से 9 और 16 मार्च को जालंधर के लिए चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 05718 जालंधर सिटी से 11 और 18 मार्च को कटिहार के लिए रवाना होगी।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-railways-announce-two-holi-special-trains-from-jalandhar-to-katihar-722720.html