is rekha married to sanjay dutt her biographer denies rumours

Hindustan Live 2018-02-08

Views 20

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की कई समय पहले मौत हो गई थी, लेकिन रेखा उनकी मौत के बाद भी अपनी मांग में सिंदूर लगा कर रखती हैं। रेखा का सिंदूर लगाना आज तक लोगों के लिए सवाल बना हुआ था, लेकिन अब हम आपको इसकी असल वजह बताने वाले हैं।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यासिर उस्मान की किताब 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' से इस बात का खुलासा हुआ है। इस किताब के मुताबिक 'जमीन आसमान' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आ गई थीं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद ऐसी भी अफवाहें सामने आईं कि दोनों ने शादी कर ली। लेकिन जैसे ही इस बात का पता सुनील दत्त को चला तो उन्होंने संजय की शादी रिचा से करा दी।' अब इस बात में कितना सच है इसके बारे में पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-is-rekha-married-to-sanjay-dutt-her-biographer-denies-rumours-727823.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS