अमेरिका में कंसास के एक बार में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमले के समय हमलावर ने कहा कि तुम मेरे देश से बाहर जाओ। यह घटना बुधवार रात की है।
हमले में मारे गए श्रीनिवास श्रीनिवास कुंचूभोटला हैदराबाद के रहने वाले हैं। इस हमले में एक और भारतीय घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-american-indian-engineer-shot-dead-in-bar-in-kansas-716004.html