A principal suspended after a video of cheating went viral in Agra
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पेपर के दौरान कॉलेज में अव्यवस्था पर प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का कारण सिर्फ इतना है कि छात्राएं अपना प्रवेश पत्र पेपर शुरू होने के बाद खड़े होकर ले रही थी। मामला तहसील किरावली महात्मा कपिलदेव इंटर कालेज, अरहेरा का है। परीक्षा केंद्र का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि इस परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल कराई जा रही है।
शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य पर वीडियो में दिख रही अव्यवस्थाओं के चलते कार्रवाई की गई है। सामूहिक नकल कराने का आरोप गलत है, कुछ छात्राएं कक्ष निरीक्षक से प्रवेश पत्र लेने के लिए बात करती दिख रही हैं। प्रवेश पत्र के वितरण में की गई लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है। अगर सेंटर पर नकल करते हुए कोई भी छात्र या शिक्षक नकल कराने में संलिप्त पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।