Banana Tree: केले के पेड़ का भगवान विष्णु से क्या है नाता, क्यूँ होती है गुरुवार को पूजा | Boldsky

Boldsky 2018-02-15

Views 9

Banana Tree have religious importance as per hindu mythology. In India, Banana trees carry special importance during puja rituals and is considered as important for God Vishnu . In the above video, we will let you how Banana tree is treated and how it will bring success in your life.

हिंदू धर्म में विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना की जाती है..अगर बात की जाएं, पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की तो, प्रत्येक पूजा में केला अवश्य देखने को मिलता है .. धार्मिक रूप से केले को सत्यनारायण भगवान का प्रसाद माना गया है.. केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है और यहीं कारण है कि केले को शुभ मानकर हर पूजा में शामिल किया जाता है । भगवान विष्णु के साक्षात वास के कारण गुरुवार के दिन केले की पूजा की जाती है.. ऐसी मान्यता है कि केले के पेड़ की पूजा करने से सौभग्य का आगमन होगा और ईश्वर का आशिर्वाद प्राप्त होगा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS