haldwanis city magistrate campus slogans sloganeering of women safety

Hindustan Live 2018-02-16

Views 2

ऑरम द ग्लोबल स्कूल में पिछले दिनों मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना के विरोध और महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न महिला संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के बैनर तले उत्तराखंड महिला मंच और महिला अधिकार मंच की महिलाओं ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, महिलाओं के साथ होने वाले सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा। ऑरम स्कूल में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। कालाढूंगी में बीते दिवस महिला के साथ हुई दरिंदगी और हत्या का विरोध जताते हुए कहा शहरों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। शराब, नशाखोरी के विरोध की आवाज भी सिटी मजिस्ट्रेट परिसर में गूंजी। बाद में महिलाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा की मांग की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS