गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के करमनासा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह डाउन लाइन पर बॉक्स एमटी स्पेशल मालगाड़ी के 16 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसके कारण तीनों रेल ट्रैक जाम हो गए हैं। दुर्घटना के कारण गया-मुगलसराय सेक्शन में अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का आदेश दे दिया है।
http://www.livehindustan.com/national/story-14-wagons-of-a-goods-train-derailed-on-kaimur-gaya-mughalsarai-railway-line-at-bihar-1216146.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/