दिल्ली से सटे गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल 10 दिन बाद आज खुल गया। प्रशासन ने इसे आज से खोलने का आदेश दिया है। वहीं इसी स्कूल में हत्या का शिकार हुए सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर के पिता वरुण चंद्र ठाकुर ने इस पर आपत्ति दर्ज की है। उनका कहना है कि अगर स्कूल खुला तो वहां मौजूद साक्ष्य और न्याय संबंधी सारे सबूत खत्म हो जाएंगे। उन्होंने अपील की है कि जब तक सीबीआई प्रारंभिक जांच नहीं कर लेती तब तक स्कूल को बंद रखा जाए।