अपने काशीपुर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए शुरू की गई आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की मुहिम ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम के तहत नगर निगम में संवाद आयोजित हुआ। इस दौरान शहर के बुद्धिजीवियों ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सुझाव दिए।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-speaking-in-the-hindustan-dialogue-kashipur-will-become-clean-by-people-punishment-reward-and-awareness-1555052.html